उत्तराखंड में धामी सरकार की बड़ी करवट, फिर रातो रात कर डाले पुलिस विभाग में बड़े बदलाव

एक बार फिर उत्तराखंड की धामी सरकार प्रशासनिक फेरबदल को लेकर चर्चा में है। धामी के पहली बार सीएम बनने के बाद से वह कई नौकरशाहों के बड़े पैमाने पर फेरबदल कर रहे हैं।अब एक बार फिर उन्होंने एक और बड़ा फैसला लेते हुए आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

जानिए कौन सा पुलिस कर्मी आया पोस्ट से नीचे कौन चढ़ा ऊपर

आईपीएस नीलेश आनंद भरणे को आईजी कुमाऊ से आईजी पीएंडएम भेजा गया है। वहीं आईपीएस प्रह्लाद नारायण मीना को नैनीताल का एसएसपी बनाया गया है। इसी तरह आईपीएस योगेन्द्र रावत को डीआइजी अभिसूचना से डीआइजी कुमाऊ की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा आईपीएस दलीप कुँवर को भी डीआइजी अधिसूचना भेज दी गई है। आईपीएस अधिकारी प्रमेंद्र डोभाल को एसपी चमोली से हटाकर हरिद्वार का एसएसपी बनाया गया है, जबकि रेखा यादव को एसपी ट्रैफिक हरिद्वार से हटाकर एसपी चमोली बनाया गया है. आईपीएस अजय सिंह को हरिद्वार से देहरादून एसएसपी की जिम्मेदारी मिली है।

पंकज भट्ट को एसएसपी नैनीताल से हटाकर सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर भेजा गया है। इससे करीब दो हफ्ते पहले उत्तराखंड सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 6 आईएएस, 3 पीसीएस और एक सचिवालय सेवा के अधिकारियों का भी तबादला कर दिया था।

अब तक देहरादून के एसएसपी और पुलिस उप महानिरीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे दिलीप सिंह कुँवर को पुलिस उप महानिरीक्षक अधिसूचित किया गया है, जबकि देहरादून जिले की कमान अब अजय सिंह को सौंपी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट को सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर के पद पर भेजा गया है।

प्रह्लाद नारायण मीना को नैनीताल का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। रेखा यादव चमोली जिले की पुलिस अधीक्षक होंगी। वह हरिद्वार में पुलिस अधीक्षक यातायात के पद पर तैनात थीं।पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे को कुमाऊं मंडल के पुलिस महानिरीक्षक पद से हटाकर इसी पद पर पीएंडएम भेजा गया है। डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत को पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊँ मण्डल बनाया गया है।

Leave a Comment