सैकड़ों साल पुराने लड़की के श्राप से छिड़ रखा उत्तराखंड के दो गाँवो में अनोखा युद्ध, आज भी कर रहे है मुक्ति का इंतज़ार

उत्तराखंड के प्रमुख जनजातीय क्षेत्रों में से एक जौनसार बावर अपनी समृद्ध लोक परंपराओं के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यहाँ, उत्तराखंड का दूसरा सबसे बड़ा जनजातीय समूह जौनसारी पढ़ता है।हाल ही में दुनिया भर में नवरात्रि के त्योहार पर कन्याओं की पूजा की जाती थी, लेकिन इस क्षेत्र में दो गांव ऐसे हैं, जो आज भी दो लड़कियों के श्राप का दंश झेल रहे हैं। यहां कुरौली और उदपाल्टा गांव में पायंता पर्व के तहत गागली युद्ध की परंपरा सदियों से निभाई जा रही है. यह त्यौहार दो लड़कियों के श्राप का पश्चाताप करने के लिए मनाया जाता है। पायंता का त्योहार दो बेटियों की दुखद मौत से जुड़ा है।

जानिए क्या है उत्तराखंड के पायंता त्योहार की कहानी

बताया जाता है कि कई साल पहले गांव की दो लड़कियां रानी और मुन्नी पानी लेने के लिए कुएं पर गयी थीं। दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती है, लेकिन पानी भरते वक्त एक लड़की का पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गई। इससे बच्ची की मौत हो गयी। इसके बाद जब दूसरी लड़की रोते हुए घर पहुंची और ग्रामीणों को पूरी घटना बताई तो वे उसकी मौत के लिए उसकी सहेली को जिम्मेदार ठहराने लगे. इससे नाराज होकर लड़की ने उसी कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।

इस घटना के बाद कुरौली और उदपाल्टा के ग्रामीणों पर गाज गिरी। तभी से अष्टमी के दिन ग्रामीण घास-फूस से दोनों कन्याओं की मूर्ति बनाते हैं। दशहरे तक इनकी पूजा की जाती है। दशहरे के दिन इन मूर्तियों को कुएं के पास विसर्जित कर दिया जाता है। इसके बाद दोनों गांवों के लोग कियाणी में गागली के डंठलों से युद्ध करते हैं।

इस अनोखे युद्ध में न तो हार होती है और न ही जीत बल्कि लोग एक-दूसरे को गले लगाते हैं और पियांता त्योहार की बधाई देते हैं। ऐसा माना जाता है कि जिस दिन प्यंता पर्व पर दोनों गांवों के किसी भी परिवार में दो बेटियों का जन्म होगा, उस दिन गांव वालों को इस श्राप से मुक्ति मिल जाएगी और सदियों से चली आ रही यह परंपरा खत्म हो जाएगी। हर साल की तरह इस बार भी जौनसार क्षेत्र में पैंता पर्व मनाया गया. रासो-तांदी करने वाले ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बन रहा था। पेंटा फेस्टिवल को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आए थे।

Leave a Comment