उत्तराखंड के IPS अधिकारी ने किया राज्य का नाम ऊंचा, पावर लिफ्टिंग में जीता राष्ट्रीय गोल्ड

उत्तराखंड के युवा अपनी प्रतिभा से अपने राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। लेकिन अब एक बुजुर्ग आईपीएस अधिकारी ने पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। उस आईपीएस अधिकारी का नाम आईपीएस अमित सिन्हा है। वह हैं अपर पुलिस महानिदेशक दूरसंचार विभाग और उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स बोर्ड के उपाध्यक्ष अमित सिन्हा, उन्होंने ऑल इंडिया मास्टर्स क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियन शिप 2023 में स्वर्ण पदक जीता है। यह राष्ट्रीय चैंपियनशिप 12 जुलाई से 16 जुलाई तक आंध्र प्रदेश में आयोजित की गई थी।

नेशनल में सोना जीतने के बाद अब वर्ल्ड चैंपियनशिप की तयारी

चैंपियनशिप का आयोजन जीएमआर स्पोर्ट्स एरेना (आंध्र) में किया गया था। आईपीएस अमित सिन्हा ने ऑल इंडिया मास्टर्स क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 120 किलोग्राम भार वर्ग में यह पदक जीता। उन्होंने 435 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता। इस वजन के साथ उन्होंने 180 स्क्वैट्स, 95 बेंच प्रेस, 160 डेड लिफ्ट्स कीं।

इस प्रतियोगिता में 23 राज्यों के 456 भारोत्तोलकों ने भाग लिया है। अब आईपीएस अमित सिन्हा का चयन वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ है। विश्व चैम्पियनशिप 8 से 15 अक्टूबर 2023 तक मंगोलिया में आयोजित की जाएगी।

अमित सिन्हा 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में एडीजी विजिलेंस के पद पर कार्यरत हैं, अपने काम के साथ-साथ वह फिटनेस को लेकर भी हमेशा सतर्क रहते हैं। अमित सिन्हा बताते हैं कि उन्होंने पावरलिफ्टिंग की शुरुआत कॉलेज के दौरान ही की थी।

उस दौरान वह आईआईटी रूड़की में पढ़ रहे थे। कॉलेज के दिनों में भी वह अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में पदक जीतते रहे। उन्होंने उत्तराखंड के हर जिले में एक पुलिस अधिकारी के रूप में काम किया है। लेकिन, पावरलिफ्टिंग के प्रति उनका जुनून कभी खत्म नहीं हुआ। जिस उम्र में कई लोग दवा लेने लगते हैं, उस उम्र में फिटनेस की यह झलक दिखाने वाले एडीजी अमित सिन्हा अपने दफ्तर में भी युवाओं और बुजुर्गों को संदेश दे चुके हैं- फिट हैं तो हिट हैं।

Leave a Comment