उत्तराखंड के युवा ही नहीं बल्कि यहां के युवा भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमाल करते नजर आ रहे हैं। आज हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के तीन मेधावियों के बारे में। उन्हें इस साल के नेशनल इंस्पायर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। बुधवार 11 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ने तीनों छात्रों को पुरस्कृत किया।
बेहतर अनाज भंडारण बिन का प्रोटोटाइप बना कर जीता पुरस्कार
इंस्पायर अवार्ड के राज्य समन्वयक डॉ. अवनीश उनियाल ने बताया कि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड के तहत शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड राज्य से 10 इनोवेटिव प्रोटोटाइप को शामिल किया गया था।
यह प्रतियोगिता हर साल आयोजित की जाती है, इसमें देशभर के कई बच्चे हिस्सा लेते हैं. वे हर साल विज्ञान से जुड़े ऐसे प्रोटोटाइप बनाते हैं जिनका इस्तेमाल समाज की सेवा में किया जा सके। इस आयोजन में देश भर से हजारों छात्र भाग लेते हैं। इस वर्ष उत्तराखंड से भेजे गये 10 प्रोटोटाइप में से 3 ने राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार अर्जित किये हैं।
शो में प्रवेश करने वाले प्रोटोटाइप में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा की कक्षा 10 की छात्रा अर्शदीप कौर द्वारा विकसित प्रोटोटाइप “बेहतर अनाज भंडारण बिन” शामिल है। इसके अलावा सिटी कान्वेंट स्कूल खटीमा के कक्षा 12 के छात्र तरूण कोठारी द्वारा शिक्षक दिग्विजय सिंह के मार्गदर्शन में बनाई गई “ग्रास कटर डिवाइस” तथा जनता इंटर कॉलेज के कक्षा 8 के छात्र किशन द्वारा बनाई गई “इनोवेशन व्हाइट”।
शिक्षक आशीष रावत के मार्गदर्शन में ढमकेश्वर पौडी गढ़वाल। और ग्रास कटर” को राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष अनुसंधान विचारों में सम्मानित किया गया। अवनीश उनियाल ने बताया कि दसवीं राष्ट्रीय स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता 9 व 10 अक्टूबर को इंदिरा गांधी खेल परिसर, नई दिल्ली में आयोजित की गई थी।
इसके बाद बुधवार को विज्ञान भवन में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा आयोजित समारोह में इन मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और सचिव रविनाथ रमन ने भी बच्चों को उनकी सफलता पर बधाई दी है।